शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By WD

मिशेल ओबामा सम्मानित

मिशेल ओबामा
ND
फर्स्ट लेडी ऑफ फैशन कही जाने वाली मिशेल ओबामा को फैशन उद्योग में उनके योगदान के लिए अमेरिका में ऑस्कर्स ऑफ द फैशन वर्ल्ड से सम्मानित किया है। काउंसिल ऑफ फैशन डिजाइनर्स ऑफ अमेरिका ने मिशेल को लिंकन सेंटर में यह सम्मान प्रदान करने की घोषणा की हालाँकि मिशेल समारोह में उपस्थित नहीं थी।

काउंसिल की अध्यक्ष डायने वोन फ्रस्तेनबर्ग के हवाले से दैनिक न्यूयार्क डेली न्यूज ने कहा कि फैशन जगत में उनका उद्भव का प्रभाव उनके पति की वैश्विक राजनीति में भी देखने को मिला है।