तेजेन्द्र शर्मा, दीप्ति तथा सलाहकार ज़ाकिया ज़ुबैरी ने स्व.इंदु शर्मा की स्मृति में कैंसर चैरिटी 'कैंसरकिन' के लिए लंदन में लंबी दौड़ का आयोजन किया। यह संस्था हैम्पस्टैड के रॉयल फ्री अस्पताल में स्तन कैंसर के लिए काम करती है।
यह दौड़ प्रात: 10:30 से आरंभ हुई। इस दौरान चैरिटी के लिए लगभग 500/- पौंड एकत्र किए गए।