मां के हत्यारे भारतीय मूल के व्यक्ति को आजीवन कारावास
सिंगापुर। सिंगापुर में 3 साल पहले अपनी मां की गला काटकर हत्या करने के मामले में 34 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
मानसिक असंतुलन के शिकार रह चुके सुजय सोलोमन सुदर्शन को मंगलवार को जन सुरक्षा के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। न्यायिक आयुक्त हु शेईउ पेंग ने बताया कि पिछले महीने सुजय को गैरइरादतन हत्या का दोषी ठहराया गया था।
उन्होंने कहा कि 27 मई 2012 को अपने घर में जब उसकी मां मल्लिका यसूदासन (56) ने उसके बाल पकड़े, उसके बाल खींचे और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की तो उसी दौरान अभियुक्त ने आत्मरक्षा में अपनी मां को चाकू मार दिया।
'द स्ट्रेटस टाइम्स' की खबर के मुताबिक मंगलवार को भी सजा में उदारता बरतने की अपील करते हुए सुजय ने कहा कि उसकी मां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती थी और उससे कहा था कि वह एक महिला है और उसकी भी जिसकी ‘जरूरतें’ हैं।
सुजय अपनी तलाकशुदा मां, अपने छोटे भाई सुनील (28) और छोटी बहन शीना (31) के साथ रहता था। (भाषा)