शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. माँसाहारी व्यंजन
  6. प्रौंस विद बासमती राइस
Written By WD

प्रौंस विद बासमती राइस

Basmati rice | प्रौंस विद बासमती राइस
ND

सामग्री :
500 ग्राम प्रौंस (झींगा), 500 ग्राम उबले बासमती राइस, 4-5 हरी मिर्च कटी हुई, जीरा, 2 कटे प्याज, नमक, हल्दी पावडर, 1/2 प्याला काजू के टुकड़े, 2 नींबू, बारीक हरी धनिया, पर्याप्त तेल।

विधि :
एक बड़ी कड़ाही में 100 ग्राम तेल गर्म करके उसमें जीरा, नमक, हरी मिर्च, प्याज और काजू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिलाएँ, उसमें हल्दी व उबला हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।

दूसरे बर्तन में थोड़ा-सा तेल लेकर प्रौंस को गुलाबी होने तक भूनें। प्रौंस को सामग्री के ऊपरी हिस्से में डालकर चावल मिलाएँ और नींबू-हरा धनिया से सजाकर परोसें।