मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

राम मंदिर एजेंडे में शामिल नहीं-नीतीश

राम मंदिर एजेंडे में शामिल नहीं-नीतीश -
बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन को आगामी लोकसभा चुनाव के बाद भी जारी रहने की बात करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने जैसे विवादित मुद्दे आगामी लोकसभा चुनाव में राजग के एजेंडा में शामिल नहीं होंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह के उस बयान पर नीतीश ने कहा है कि अयोध्या स्थित विवादित स्थल पर उनकी पार्टी राम मंदिर का निर्माण कराएगी।

नीतीश ने कहा कि राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने और कॉमन सिविल कोड जैसे विवादित मुद्दे आगामी लोकसभा चुनाव में राजग के एजेंडे में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि राजग के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में ये मुद्दे शामिल नहीं हैं।

नीतीश ने कहा कि भाजपा के अध्यक्ष जो कुछ भी बोलते हैं वो उनकी पार्टी का एजेंडा हो सकता है न कि राजग का। उन्होंने कहा कि बिहार में दोनों पार्टियाँ साथ मिलकर बेहतर ढंग से सरकार चला रही हैं लेकिन कुछ मुद्दों पर दोनों एक-दूसरे के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते, यह सर्वविदित है।

एक प्रश्न के उत्तर में नीतीश ने कहा कि भाजपा या अन्य पार्टी अगर अपने बलबूते पर बहुमत हासिल कर सकती है तो वैसी परिस्थिति में वे अपने एजेंडे पर कायम रहने के लिए स्वतंत्र हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर गठबंधन की राजनीति का है ऐसी परिस्थिति में कोई भी एक पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं पा सकती है।