रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. एटीएम के जनक शेफर्ड का निधन
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 20 मई 2010 (13:32 IST)

एटीएम के जनक शेफर्ड का निधन

पहली एटीएम
दुनिया की पहली एटीएम (ऑटोमैटिक टेलर मशीन) का आविष्कार करने वाले स्काटिश जॉन शेफर्ड बैरोन का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

बैरोन ने उत्तरी स्काटलैंड के रेजीमोर अस्पताल में शनिवार को शांति के साथ अंतिम साँस ली। अंतिम संस्कार सेवा के निदेशक अलासदीर रेंद ने कल यह जानकारी दी।

शेफर्ड बैरोन ने एक बार कहा था कि उनके बैंक का समय समाप्त होने के चलते उन्हें इस प्रकार की मशीन का विकास करने का विचार आया।

उस समय तक प्लास्टिक बैंक कार्डों का आविष्कार नहीं हुआ था और इसलिए शेफर्ड की मशीन में किसी ग्राहक के निजी पहचान नंबर को मिलाने के लिए विशेष जाँच की जाती थी।

पहली एटीएम मशीन लंदन में 1967 में लगायी गयी थी।(भाषा)