रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

टाटा ने उतारे तीन नए वाणिज्यिक वाहन

टाटा ने उतारे तीन नए वाणिज्यिक वाहन -
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने तीन नए वाणिज्यिक वाहन टाटा-407 पिकअप, टाटा सुपर एस और टाटा एस ईएक्स 20 नवंबर 2009 को बाजार में उतारे।

इस मौके पर कम्पनी के बिक्री एवं विपणन प्रमुख अनिल कपूर ने बताया कि टाटा-407 को संवर्धित रूप में बाजार में उतारा गया है। इसकी 2.25 टन तक बजन ढोने की क्षमता होगी। यह बड़े शहरों से छोटे शहरों और कस्बों तक माल ढोने के लिए उपयुक्त होगा।

टाटा सुपर एस के बारे में उन्होंने बताया कि 70 बीएचपी शक्तिशाली पाँच गियर वाले इंजन, पॉवर स्टियरिंग, बड़े टायर और कार जैसे आकर्षक केबिन से लैस यह वाहन एक टन तक वजन ले जा सकता है।

उन्होंने कहा कि टाटा एस ईएक्स को भी ग्राहकों की माँग पर पाँच गियर इंजन और आकर्षक केबिन के साथ उतारा गया है।

कपूर के अनुसार टाटा सुपर एस और टाटा एस ईएक्स वाहनों को कस्बों से गाँवों, बाजारों और तंग रास्तों में वजन ढोने के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है। इनके इंजन में पाँचवें ओवरड्राइव गियर के प्रावधान से इन वाहनों की माइलेज भी अधिक होगी। (वार्ता)