नवरात्रि में हर दिन पहनें यह खास रंग, मां का आशीष होगा आपके संग...
नवरात्रि में रंगों की बहार रहती है। इस पर्व की सुंदरता ही इसमें है कि चारों तरफ इन्द्रधनुषी परिधान मन को मोहते हैं। गरबा के साथ इन रंगों का देवी आराधना में भी महत्व है। आइए बात करते हैं कि नवरात्रि के नौ दिन कौन से रंगों का प्रतिनिधित्व करते हैं... हर दिन कौन सा रंग पहन कर आराधना करें कि देवी के आशीष आप पर बरसे...
इस बार नवरात्रि 10 अक्टूबर बुधवार से आरंभ हो रही है। दिन और नवरात्रि के हिसाब से रंगों का चयन इस प्रकार करें...आप चाहें तो इनमें से किसी एक रंग का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन दोनों रंगों का कॉबिनेशन ज्यादा शुभ फल देगा क्योंकि यहां दिन और नवरात्रि दोनों के हिसाब से रंग बताए गए हैं।
प्रथम दिन : बुधवार : लाल और हरा
दूसरा दिन : गुरुवार : पीला और सुनहरा
तीसरा दिन : शुक्रवार : सफेद और गुलाबी
चौथा दिन : शनिवार : आसमानी और जामुनी
पांचवां दिन : रविवार : नारंगी और मेजेंटा
छठा दिन : सोमवार : नीला और क्रीम
सातवां दिन : मंगलवार : लाल और सफेद
आठवां दिन : बुधवार : हल्का हरा और पीला
नौंवां दिन : गुरुवार : पीला और लाल