Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 3 जनवरी 2014 (15:28 IST)
संसदीय प्रणाली ही भारत के लिए उपयुक्त-मनमोहन
FILE
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत जैसे विविधता वाले देश के लिए संसदीय प्रणाली ही सर्वथा उपयुक्त है।
डॉ. सिंह ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है और यहां अमेरिका की तरह राष्ट्रपति प्रणाली की तुलना में संसदीय प्रणाली ही सर्वथा उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि राष्ट्रपति प्रणाली हमारे लिए अनुपयोगी साबित होगी।
उन्होंने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि भारत में भी चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने का प्रचलन-सा हो गया है, साथ ही गठबंधन की राजनीति के तहत घटक दलों को अपने साथ बनाए रखने की चुनौतियां सामने आई हैं, ऐसे में क्या वे देश में अमेरिका की तरह राष्ट्रपति प्रणाली शुरू किए जाने की वकालत करेंगे?
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है और यहां संसदीय प्रणाली ही उचित है। राष्ट्रपति प्रणाली देश के लिए अनुपयोगी साबित होगी। (वार्ता)