• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD
Last Modified: शुक्रवार, 3 जनवरी 2014 (12:11 IST)

राहुल पीएम पद के काबिल, लेकिन...

राहुल पीएम पद के काबिल, लेकिन... -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की सभी योग्यताएं हैं, लेकिन उनकी उम्मीदवारी का फैसला पार्टी करेगी।
FILE

खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर करते हुए डॉ. सिंह ने कहा वे तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे इसलिए वे खुद इस दौड़ से भी बाहर कर रहे हैं। अपने इस्तीफे की अटकलों पर विराम देते हुए मनमोहन ‍ने कहा कि आम चुनाव के बाद किसी और व्यक्ति को अपना पदभार सौंप दूंगा।

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर डॉ. सिंह ने कहा कि राहुल इस पद की सभी जिम्मेदारियों को उठाने में सक्षम हैं, लेकिन इसका फैसला पार्टी करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सही समय पर कांग्रेस पीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी।

एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि अपने नौ साल के कार्यकाल में उन्हें कभी भी यह नहीं लगा कि उन्हें देश के इस शीर्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

चुप रहने के सवाल पर क्या बोले मनमोहन... पढ़ें अगले पेज पर...


एक पत्रकार द्वारा डॉ. सिंह पर चुप रहने के आरोप लगने संबंधी सवाल पर उन्होंने इससे पूरी तरह इनकार किया। उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी मैं पार्टी फोरम और अन्य स्थानों पर हमेशा बोलता रहा हूं और आगे भी जब जरूरत होगी मैं बोलता रहूंगा।

डॉ. सिंह ने कहा कि मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है और इस बारे में इतिहास तय करेगा कि मेरे कार्यकाल कैसा रहा। विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के मुद्दे पर मनमोहनसिंह ने कहा कि महंगाई की वजह से हम चुनाव हारे हैं। हालांकि इससे हमने बहुत कुछ सीखा है।