मनमोहन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या बोले...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मनमोहन की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव... * रिटायरमेंट के बाद क्या करना है, इसकी योजना नहीं बनाई। * आने वाले 5 महीने अर्थव्यवस्था सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। * एक पार्टी भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर सकती, सबको मिलकर काम करना होगा। * सस्ते सिलेंडर पर अभी फैसला नहीं। * मैं अपनी आलोचना करने वालों का मुंह बंद नहीं कर सकता। * अनियमितताओं को मीडिया और कैग ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।* सिख दंगा पीड़ित के लिए हमने बहुत काम किया है। * सिख दंगों के लिए हमने माफी मांगी है। * प्रधानमंत्री के रूप मेरा सबसे अच्छा पल वह था जब अमेरिका के साथ परमाणु समझौता हुआ। * एंटी करप्शन बिल पास कराने की कोशिश। * महिला आरक्षण बिल पास कराने की कोशिश। * हमने एनडीए से बेहतर काम किया है। * सोनिया-राहुल के विचारों से फायदा हुआ है।* भ्रष्टाचार से लड़ाई आसान नहीं। * भ्रष्टाचार लोकसभा चुनाव में मुद्दा होगा। * भष्टाचार के मुद्दे पर ही आप पार्टी ने चुनाव जीता है। * आप पार्टी के सामने भी चुनौतियां आती रहेंगी।* सोनिया गांधी ने हमेशा साथ दिया। * सत्ता के दो केंद्र सफल रहे। * हालात ठीक नहीं होने के कारण पाकिस्तान नहीं गया। * मेरा जन्म पाकिस्तान में हुआ है। मैं प्रधानमंत्री के रूप में पाकिस्तान जाना चाहता था। * राहुल गांधी सरकार में होते तो अच्छा होता। * भारत के लोगों ने आप को लोकतांत्रिक तरीके से चुना है, उसका हम स्वागत करते हैं। * आम आदमी पार्टी को वक्त मिलना चाहिए। * पार्टी ने मुझसे कभी इस्तीफा नहीं मांगा* मेरा कार्यकाल इतिहास तय करेगा।* अगर आप अहमदाबाद की गलियों में बेगुनाह लोगों के नरसंहार को प्रधानमंत्री बनने की क्षमता नापने का पैमाना मानते हैं तो मैं इसमें विश्वास नहीं करता।* मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश की बर्बादी* भारत-पाकिस्तान समझौते पर कहा कि मुशर्रफ के हटने के बाद शांति प्रक्रिया रुकी। * लोग आर्थिक और सामाजिक क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की जरूरत को समझेंगे। * कोयला, स्पेक्ट्रम आवंटन में कई बदलाव किए। * प्रधानमंत्री का चुनाव सीधा नहीं होगा चाहिए। * वीरभद्र सिंह मामले की जानकारी नहीं। * जब भी जरूरत पढ़ी मैं पार्टी फोरम में हमेशा बोला हूं और आगे भी बोलता रहूंगा।* सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को कुछ हद तक लागू किया। * महंगाई के कारण यूपीए के खिलाफ माहौल।* यूपीए से ही अगला प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद। * राहुल गांधी में काफी काबिलियत है। * राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर फैसला पार्टी करेगी। * मैंने हमेशा बिना डर और फ्रिक के काम किया है। * मीडिया ने गलत प्रचार में विपक्ष का साथ दिया। * चुनाव से पहले इस्तीफा नहीं दूंगा। * लोकसभा चुनाव के बाद मैं प्रधानमंत्री का भार दूसरे को दूंगा। * लोकसभा चुनावों में पीएम पद का नया उम्मीदवार * रक्षा क्षेत्र में पैसा खर्च करते रहेंगे। * पड़ोसी से रिश्ते चाहते हैं। * 2जी और कोल मामले में उचित कार्रवाई। * भ्रष्टाचार के दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। * हम खाद्य सुरक्षा से महंगाई का मुकाबला करेंगे।* अब अच्छे दिन आने वाले हैं। * लोग अपने वोट का प्रयोग करने लगे हैं। * हमने अपने कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक कानून बनाए।* गांवों में बुनियादी सुविधाओं में निवेश हुआ। * छोटे और मझेले उद्योगों को बढ़ाने की जरूरत। * देश में उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता। * महंगाई को काबू में नहीं कर पाए। * देश में रोजगार भी नहीं बढ़ा सके। * भ्रष्टाचार पर भी रोक नहीं लगा पाए। * ग्रामीण इलाकों का भी पूरा विकास हुआ। * हमने अपने वादों को पूरा किया है। * नए आईआईटी, आईआईएम खुले हैं। * यूपीए 1 में 9 प्रतिशत की रिकॉर्ड विकास दर। * हमारे कार्यकाल में विकास हुआ है। * शिक्षा क्षेत्र में भी विकास हुआ है। * दुनिया की अर्थव्यवस्था का असर भारत पर हुआ है। * दुनिया की अर्थव्यवस्था सुधर रही है। * किसानों को फसल का उचित दाम मिला है। * रोजगार बढ़ने से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है। * कमजोर तबको का विकास हुआ है। * मनरेगा से लोगों को रोजगार मिला है। * विधानसभा चुनाव में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। * पिछला दशक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। * शुरुआत में आर्थिक हालात बेहतर थे बाद में बिगड़े * आर्थिक हालात बेहतर होंगे।* मंदी का मुकाबला कर पाएंगे।* हम चुनाव नतीजों से सबक लेंगे। * चुनाव से भारतीय लोकतंत्र मजबूत हुआ है। * मनमोहन सिंह ने नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।