• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yoga At varsity Education
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 25 मई 2016 (10:07 IST)

स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर पर योग शिक्षा की पहल

Yoga At varsity Education योग को शिक्षा से जोड़ने की पहल कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में भी
नई दिल्ली। युवाओं को योग से जोड़ने एवं स्वास्थ्य हितकारी माहौल में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए योग को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जा रही है। इसके तहत योग को प्रभावी तरीके से न केवल स्कूली शिक्षा बल्कि कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में भी पढ़ाया जाएगा। 
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सचिव जे एस संधु ने इस बारे में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि आयोग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से 13 मई 2016 को पत्र प्राप्त हुआ था जो आयुष मंत्रालय से संबद्ध फिजियोथेरापी में स्नातक एवं स्नाकतोत्तर स्तर पर योग के पाठ्यक्रम के सुझाव से संबंधित थे।
 
फिजियोथेरापी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में योग को शामिल करने के संबंध में आयुष मंत्रालय की ओर से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। आयोग ने पत्र में कहा है कि इसे फिजियोथेरापी के पाठ्यक्रम में शामिल करने का आग्रह किया जाता है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालयों में योग शिक्षा शुरू करने के लिए गठित की गई समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस विधायकों ने स्टाम्प पेपर पर ली वफादारी की शपथ, बवाल...