मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. जिग्नेश मेवानी ने क्यों नहीं ली कांग्रेस की सदस्यता?
Written By
Last Updated: मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (18:28 IST)

जिग्नेश मेवानी ने क्यों नहीं ली कांग्रेस की सदस्यता?

नई दिल्ली। राहुल गांधी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए। गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में तो आए, लेकिन अभी उन्होंने सदस्यता ग्रहण नहीं की है।

 
जिग्नेश ने कहा कि मैं एक निर्दलीय विधायक हूं, इसलिए औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकता। 2022 के चुनाव में कांग्रेस के सिंबल पर ही लडूंगा और उसके लिए कैंपेन करूंगा।

मनीष तिवारी ने खड़े किए सवाल : दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने पर सवाल खड़े किए।
 
मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं। अब शायद 1973 की पुस्तक 'कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस' के पन्ने फिर से पलटे जाएं। लगता है कि चीजें जितनी ज्यादा बदलती हैं, वे उतना ही पहले की तरह बनी रहती हैं। आज इसे फिर से पढ़ता हूं।
ये भी पढ़ें
Live Updates : पंजाब कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी, सिद्धू की करीबी रजिया सुल्ताना ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा