मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why did PM Modi's 'Mann Ki Baat' program hit the target on YouTube and Twitter?
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2020 (09:31 IST)

आखिरी क्यों यूट्यूब और ट्वीटर पर निशाने पर आया पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम ?

कोरोनाकाल में NEET-JEE एग्जाम और बेरोजगारी को लेकर सोशल मीडिया पर नाराज दिख रहे स्टूडेंट्स

आखिरी क्यों यूट्यूब और ट्वीटर पर निशाने पर आया पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम ? - Why did PM Modi's 'Mann Ki Baat' program hit the target on YouTube and Twitter?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है। रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद ट्वीटर पर #StudentsDislikePMModi हैशटैग के साथ टॉप ट्रैंड कर रहा है तो यूट्यूब पर मन की बात कार्यक्रम को पंसद (Like) करने वाले की तुलना में नापंसद (Dislike) करने वालों की संख्या ज्यादा दिख रही है। 
 
रविवार को पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को खबर लिखे जाने तक भाजपा के यूट्यूब चैनल पर करीब 9 लाख से अधिक लोगों ने देखा है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस वीडियो को पंसद (like) करने वाले लोगों की संख्या मात्र 23 हजार है लेकिन नापंसद करने वाले लोगों की संख्या दो लाख 18 हजार से अधिक हो चुकी है। 
इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर मन की बात कार्यक्रम को 5 लाख से अधिक व्यूज मिल है। लेकिन यहां पर वीडियो पंसद करने वाले की संख्या 22 हजार (22k) वहीं डिसलाइक करने वालों की  संख्या 46 हजार (46k) है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इतना तीखा विरोध संभवत पहली बार देखने को मिल रहा है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि लोग अचानक से क्यों कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को नापंसद करने लगे। इसकी तह तक जानने के लिए हमने ट्वीटर और यूट्यूब पर मन की बात कार्यक्रम पर दिए गए लोगों के कमेंट को पढ़ा तो बड़ी संख्या में कमेंट नीट और जेईई एग्जाम को लेकर थे। 
सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को नापंसद करने के साथ जीईई और इस पेज कंमेट करने वाले अनिल यादव लिखा कि अब युवा जाग गया है मोदी जी। अब हमें नौकरी भी चाहिए बेरोजगारी पर बात करो मोदी जी। वहीं गौतम मिश्रा यूजन ने लिखा कि विद्यार्थी के बारे में सोचिए अब ये बकवास से आप जीत नहीं सकते। 
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को नापंसद किए जाने के बाद अब इस पर सियासत भी शुरु हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा कि सोशल मीडिया के बेताज बादशाह की पोल खुल रही है। मोदी भक्तों अब लगता है आपकी समझ में आ रहा है, मोदी शाह जोड़ी ने किस कदर भारत की बर्बादी की है। समय बदल रहा है। भारत माता  की जय।
ये भी पढ़ें
गृहमंत्री अमित शाह को AIIMS से मिली छुट्टी