गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Which mobile phone does Prime Minister Narendra Modi use
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जनवरी 2024 (15:46 IST)

कौन सा मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन सा फोन चलाते हैं? यह सवाल कई लोगों के मन में आता होगा। आखिर पीएम के पास कई तरह की सूचनाएं होती हैं, वे कई लोगों से फोन पर बात करते होंगे, ऐसे में उनका फोन कौनसा और कैसा होगा।

हालांकि कई मौकों पर जो तस्‍वीरें सामने आईं हैं, उनमें पीएम मोदी के हाथ में एपल का pro max 15 देखा गया है। सफेद रंग के इस फोन के बैक कवर को देखकर लगता है कि यह pro max 15 है। हालांकि इस बारे में मीडिया की अलग-अलग रिपोर्ट हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि PM Narendra Modi बातचीत के लिए सैटेलाइट या RAX (रेस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन का इस्तेमाल करते हैं। रिपोर्ट्स में इस फोन की कुछ खूबियों का भी जिक्र किया है जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

PM Modi Phone: क्या है मोबाइल की खासियतें?
पहले जानते हैं कि आखिर पीएम मोदी के फोन की खासियत क्‍या है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस फोन को डिजाइन किया गया है। ये एक एन्क्रिप्टेड डिवाइस है, जिसमें एक खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है।

क्‍या हैक हो सकता है पीएम का फोन : जिस तरह से दुनियाभर में स्मार्टफोन यूजर्स प्राइवेसी और हैक होने के खतरे से डरते हैं तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन भी हैक हो सकता है? बता दें कि ऐसा करना संभव नहीं है, ना ही ये फोन ट्रेस किया जा सकता है और ना ही ये फोन हैक किया जा सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि ये फोन मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करता है।

कौनसा फोन इस्‍तेमाल करते हैं पीएम : रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस फोन का इस्तेमाल करते हैं उसका नाम रुद्रा है और इस फोन को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है। ये एक एंड्रॉयड फोन है, लेकिन इसमें एक स्पेशल और खास ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है जो काफी सेफ है और इस डिवाइस में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और साइबर हमलों से बचाने के लिए रुद्रा फोन में इन बिल्ट सिक्योरिटी चिप को लगाया गया है।

क्‍या pro max 15 है पीएम के पास : हालांकि इस बात की कोई पुख्‍ता जानकारी अब तक किसी के पास नहीं है कि आखिर पीएम मोदी किस फोन का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि हमेशा ही रिपोर्ट्स के जरिए अलग-अलग बातें सामने आती रहती हैं। लेकिन ट्विटर पर उनकी कुछ तस्‍वीरों में उनके हाथों में pro max 15 फोन देखा गया है, जो कि सफेद रंग का है। इटली की पीएम मेलोनी जब उनके साथ सेल्‍फी ले रही थी तो उनके हाथ में pro max 15 देखा गया था। इसी तरह जब एक दिव्‍यांग के साथ पीएम मोदी सेल्‍फी ले रहे थे तब भी pro max 15 फोन ही देखा गया था, जिससे वे सेल्‍फी ले रहे थे।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक की नियुक्ति को लेकर क्या बोले संजय राउत?