• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. webviral live-in partner cheating of Rs 30 lakh
Written By

#webviral लिव-इन पार्टनर ने लगाया महिला को 30 लाख रुपए का चूना

#webviral लिव-इन पार्टनर ने लगाया महिला को 30 लाख रुपए का चूना - webviral live-in partner cheating of Rs 30 lakh
एक 42-वर्षीय महिला को उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा 30 लाख का धोखा देने की घटना बन चुकी है सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय। हो रही है काफी वायरल। 

 
आरती समधरिया, गुजरात के नवरंगपुरा की निवासी है। उन्होंने अपने लिव-इन पार्टनर आशीष मोदी पर उनके नकली साइन कर अलग अलग बैंको से 30 लाख जैसी बडी रकम का चूना लगाने का आरोप लगाया है। 
 
दो बच्चों की मां आरती, शहर के एक स्कूल में टीचर हैं, आरोपी आशीष के साथ पिछले छह साल से रह रही थीं। शिकायत के अनुसार, आरती की मुलाकात आशीष से एक कार डीलरशिप के दौरान हुई। दोनों अपनी पिछली शादियां तोड चुके थे और एक साथ रहने लगे। 
 
आरती अपने एटीएम से केश निकालने पहुंची तो उनकी दो अकांउटों में सिर्फ 200 रुपए और 500 रुपए बचे थे। इसके बाद अन्य बैंकों के खातों से भी रुपए निकाले जाने की जानकारी आरती को लगी। आशीष ने आरती के कॉल उठाना भी बंद कर दिया है। 
ये भी पढ़ें
देश के 650 जिलों में पेमेंट बैंक - रविशंकर