रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. VK Singh tweet on air strike
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 6 मार्च 2019 (10:31 IST)

वीके सिंह का सवाल, मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं?

वीके सिंह का सवाल, मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं? - VK Singh tweet on air strike
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद विपक्ष की ओर से यह सवाल पूछा जा रहा है कि इसमें कितने आतंकी मारे गए। पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने बेहद दिलचस्प अंदाज में इसका जवाब दिया है।
 
वीके सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'रात साढ़े तीन बजे मच्छर बहुत थे, मैंने HIT मारा, अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊं?'
 
वीके सिंह के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर लोगों ने हाथों हाथ लिया और लोगों ने इस पर खुलकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। 
 
विकास सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मच्छर अपना काम कर रहे हैं... आप अपना कीजिए। मान सिंह फौजदार बीजेपी नामक अकाउंट से कहा गया कि यह काम भाजपा का है, आप सो जाइए। 
 
द स्किन डॉक्टर ने ट्वीट किया, पहले तो आपने हिट मारा या सिर्फ रूम फ्रेशनर छिड़क कर सो गए, इसका सबूत दीजिये। अभिमन्यू सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि आप आराम से सोये सर जी, मच्छरों के रिश्तेदार तो मातम मनाएंगे ही।
 
गुरुग्राम एक्टिव नामक ट्विटर अकाउंट से कहा गया कि कल शाम मुझे एक जगह दीमक लगी दिखी तो मैने पहले सोचा कि गिन कर मारूं या दीमक पर सीधे सर्जिकल स्ट्राइक कर दूं। फिर सोचा यदि सबूत मांगा तो दिमाग की घंटी बजी और फैसला लिया इस बीमारी को जड़ से खत्म करना ही बेहतर है। सेना की कार्यवाही के सबूत मांगने वाले लोग दीमक ही तो है, जड़ों से खत्म करो
ये भी पढ़ें
स्वच्छता सर्वेक्षण में मप्र को तीन पुरस्कार, इंदौर फिर नंबर वन