शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Victims of cyber fraud get immediate compensation
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (22:27 IST)

संसदीय समिति ने की सिफारिश, साइबर धोखाधड़ी के शिकार लोगों को तत्काल मिले मुआवजा

संसदीय समिति ने की सिफारिश, साइबर धोखाधड़ी के शिकार लोगों को तत्काल मिले मुआवजा - Victims of cyber fraud get immediate compensation
नई दिल्ली। Cyber Fraud: संसद की एक समिति ने साइबर धोखाधड़ी के शिकार लोगों को वित्तीय संस्थानों द्वारा तत्काल मुआवजा दिए जाने की वकालत की है। समिति ने कहा कि यह उपभोक्ता संरक्षण की दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा और इन कंपनियों को उनके सुरक्षा उपाय मजबूत करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा। 
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली वित्त पर संसद की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की है कि समिति का पुरजोर विश्वास है कि आरबीआई के विचार अनुसार एक स्वचालित मुआजवा प्रणाली होनी चाहिए और जांच लंबित रहने तथा धन के बारे में जानकारी नहीं मिलने तक असहाय उपभोक्ता को तत्काल मुआजवा देने की पूरी जिम्मेदारी वित्तीय संस्थान की है। लोकसभा में पिछले सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। 
 
सिन्हा ने कहा कि हमने सुझाव दिया है कि अगर उपभोक्ता शिकायत दर्ज कराता है कि वह साइबर अपराध धोखाधड़ी का शिकार हुआ है तो उसके खाते में धन तत्काल वापस आना चाहिए। निसंदेह एक निश्चित सीमा तक। अपराध और उसे अंजाम देने वाले का पता लगाने की जिम्मेदारी वित्तीय संस्थानों की होनी चाहिए ताकि उपभोक्ताओं को तत्काल न्याय मिले। 
 
उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी के शिकार लोगों से 3 दिन के भीतर अपराध की रिपोर्ट करने की अपेक्षा की जाती है लेकिन समिति का मानना है कि इसे बढ़ाकर 7 दिन करना चाहिए। (भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल ने लगाया सरकार पर आरोप, भाजपा ने फैलाया पूरे देश में नफरत का केरोसिन