गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vaishnodevi Vaishno Devi Trust
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (17:05 IST)

वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं का सफर बनेगा आरामदायक, लांच हुई नई सुविधा

वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं का सफर बनेगा आरामदायक, लांच हुई नई सुविधा - Vaishnodevi Vaishno Devi Trust
जम्मू। वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं के चढ़ाई के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए अब आधुनिक पालकी लांच की गई है। पालकी के साथ ही पोर्टरों के लिए जैकेट भी लांच की गई है। इस आधुनिक पालकी का लाभ श्रद्धालुओं के साथ ही पालकी उठाने वालों को भी मिलेगा।
 
श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने पालकी और जैकेट को लांच किया।
 
आईआईटी मुंबई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग ने इस पालकी को डिजाइन किया है। जहां पालकी बेहद हल्की बनाई गई है, वहीं पोर्टरों के लिए बनाई गई जैकेट से उनके कंधों पर कम वजन का अनुभव होगा।