गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bankeibhari temple Vrindavan
Written By
Last Updated : रविवार, 10 मार्च 2019 (00:13 IST)

वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगी यह बड़ी सुविधा

Bankeibhari temple Vrindavan। बांकेबिहारी मंदिर में बनेगा दोमंजिला हॉल, 700 से अधिक श्रद्धालु एकसाथ कर सकेंगे दर्शन - Bankeibhari temple Vrindavan
मथुरा। वृंदावन के विश्वप्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अब अपने प्रिय कान्हा की छवि का दर्शन करना पहले से अधिक आसान हो जाएगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन मंदिर के 3 नंबर गेट के समीप एक दोमंजिला हॉल का निर्माण कर रहा है।
 
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार ने शुक्रवार को वृंदावन पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भूमिपूजन किया एवं हॉल की आधारशिला रखी।
 
मंदिर के सामान्य प्रबंधक उमेश सारस्वत ने कहा कि मंदिर के प्राचीन भोग-भंडार गृह के कमरे एवं एक श्रद्धालु से दान में मिले प्लॉट को शामिल कर हॉल का निर्माण कराया जाएगा। इस हॉल को वर्तमान मंदिर प्रांगण से मेहराब के माध्यम से जोड़ दिया जाएगा। इससे बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक तरीके से दर्शन कर सकेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हॉल का निचला तल दर्शनार्थियों के लिए रहेगा तथा ऊपरी मंजिल का प्रयोग भोग-भंडार के लिए किया जाएगा। यह निर्माण कार्य मंदिर की निधि से होगा। इसमें करीब 7.25 करोड़ की लागत आएगी तथा 1 वर्ष का समय लगेगा। इसे बनाने की जिम्मेदारी उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम को दी गई है। (भाषा) 
(photo : uptourism.gov.in)
ये भी पढ़ें
मीठे और रसीले जीवन का है अरमान, तो इस होली पर हनुमानजी को चढ़ाएं यह पान