• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vaishnodevi terrorist attack
Written By Author सुरेश डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (19:34 IST)

आतंकी निशाने पर वैष्णो देवी का तीर्थस्थल

Vaishnodevi
जम्मू। उत्तर और दक्षिण अर्थात कश्मीर तथा पंजाब के रास्ते आने वाले आतंकियों के पाटों के बीच फंसते हुए जम्मू के लोगों की चिंता आने वाले भयानक दिनों की आशंकित तस्वीर के कारण बलबती इसलिए है क्योंकि आतंकियों का मकसद विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थान वैष्णो देवी को नुकसान पहुंचा देशभर में दंगे भड़काना है तो साथ ही वे आर्थिक तौर पर अब जम्मू की कमर को तोड़ देना चाहते हैं।
हालांकि ताजा आतंकी हमले के बाद वैष्णो देवी के तीर्थस्थान की सुरक्षा को इसलिए बढ़ाया गया था क्योंकि मिलने वाली सूचनाएं और दस्तावेज कहते थे कि आतंकियों का निशाना वैष्णो देवी का तीर्थस्थान था। इससे पहले भी पंजाब के रास्ते जम्मू के सांबा तक पहुंच जाने वाले आतंकियों के निशाने पर भी वैष्णो देवी तीर्थस्थान ही था।
 
मंगलवार को नगरोटा में मारे गए चारों आतंकी कश्मीर से अर्थात उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ते हुए जम्मू में अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने का इरादा लेकर निकले थे। ऐसे ही इरादे उन आतंकियों के भी थे जो कई बार पंजाब के रास्ते तारबंदी को पार कर जम्मू क्षेत्र के कठुआ, हीरानगर और सांबा में राजमार्गों पर कई सैन्य यूनिटों पर आत्मघाती हमले बोल चुके थे।
 
ऐसे हमलों के बाद भी अर्थव्यवस्था को ढलान पर देखा गया था क्योंकि हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में आने वाले टूरिस्टों के साथ-साथ वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हमेशा जबरदस्त कमी आई थी। जानकारी के लिए जम्मू-पठानकोट तथा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे का इस्तेमाल राज्य में आने वाले टूरिस्टों और वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है और प्रत्येक हमले ने सबसे ज्यादा उन्हें ही दहशतजदा किया है।
 
पहले ही पिछले पांच महीनों से कश्मीर में जारी चाचा हड़ताली के हड़ताली कैलेंडर के कारण कश्मीर में पर्यटन व्यवसाय की कमर टूट चुकी है। और इसका प्रभाव वैष्णो देवी की यात्रा पर भी देखने को इसलिए मिल रहा है क्योंकि लोगों के लिए कश्मीर का मतलब पूरा राज्य होता है और अब बचे खुचे श्रद्धालुओं के कदमों को ताजा आतंकी हमला मोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
 
यही नहीं पहली बार सीमा पर बाबा चमलियाल की पवित्र दरगाह के पास हुए आत्मघाती हमले तथा उसके बाद पाक सेना द्वारा की गई गोलाबारी ने बार्डर टूरिज्म पर भी विरमा लगा दिया है। अभी तक बाबा चमलियाल की दरगाह पर ऐसा कभी नहीं हुआ था, लेकिन पाक गोलाबारी तथा आतंकियों के हमले ने बार्डर टूरिज्म को नेस्तनाबूद कर दिया है।
ये भी पढ़ें
आप सांसद भगवंत मान दोषी