शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MP News In Hindi/ Indore News In Hindi/ vaccination in indore
Last Updated : सोमवार, 1 मार्च 2021 (21:10 IST)

इंदौर शहर के प्रबुद्ध लोगों ने कहा, हमने किया खुद को ‘सुरक्षि‍त’ आप भी करवाएं ‘वैक्‍सीनेशन’

इंदौर शहर के प्रबुद्ध लोगों ने कहा, हमने किया खुद को ‘सुरक्षि‍त’ आप भी करवाएं ‘वैक्‍सीनेशन’ | MP News In Hindi/ Indore News In Hindi/ vaccination in indore
आम लोगों में कोरोना की वैक्‍सीन को लेकर कई तरह की भ्रांति‍यां और असंमजस की स्‍थि‍ति‍ है, हालांकि इस भ्रम को दूर करने के लिए अब कई लोग आगे आ रहे हैं और वैक्‍सीन लगावा रहे हैं।

शहर के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में आगे आकर वैक्‍सीन लगवाकर खुद को सुरक्षि‍त किया है। इनमें इंदौर की पद्मश्री जनक पल्‍टा मगिलिगन शामिल हैं। इनके साथ ही कई बड़े डॉक्‍टरों और प्रोफेशनल्‍स ने भी टीका अभि‍यान में शामिल होकर यह साबि‍त किया है कि वैक्‍सीन पूरी तरह से सुरक्षि‍त और आसान है। न तो इसके कोई साइड इफैक्‍ट है और न ही कोई ओर खतरा।

आइए जानते हैं शहर की शख्‍स‍ियत पद्मश्री जनक पल्‍टा की जुबानी कोराना वैक्‍सीन की कहानी।

टीका लगवाकर प्रोग्राम में हुईं शामिल
वैक्‍सीनेश बहुत ही सुरक्षि‍त और आसान है। मुझे पता भी नहीं चला, कब इंजेक्‍ट हो गया और कोई डी नहीं लगा। जहां तक इससे डरने की बात है तो मुझे मेरे जीवन में बहुत टांकें लगे हैं, मैं केंसर तक को झेल चुकी हूं, तो फि‍र इस छोटी सी वैक्‍सीन से क्‍या डरना। मुझे कोई दिक्‍कत नहीं हुई। वैक्‍सीन लेने के 45 मिनट तक मैं ऑब्‍जर्वेशन में रही, अब यकीन करो कि मैं एक आयोजन में शामिल होने के लिए जा रही हूं।

वैक्‍सीनेशन के बाद मैंने फेसबुक पर अपडेट किया। नागरिकों से अपील करती हूं कि तुरंत जाए और खुद को सुरक्षि‍त करें। यह बहुत आसान है, रजिस्‍ट्रेशन करना है, न हो तो सीधे अस्‍पताल पहुंच जाए वहां सब हो जाएगा। बस इसे लेकर सकारात्‍मक रहे और अपने आसपास के लोगों को इसके लिए प्रोत्‍साहित करे।

ठीक इसी तरह एमवाय अस्‍पताल के कई डॉक्‍टरों ने भी खुद को अपने परिवार के सदस्‍यों को वैक्‍सीनेट करवाया है। वेबदुनिया से चर्चा में उन्‍होंने बताया कि वैक्‍सीनेशन एक बहुत ही सामान्‍य प्रक्रि‍या है। लेकिन इसके पूरे फायदे के लिए वैक्‍सीन के दोनो डोज का पूरा जरूर करे। तभी आपका शरीर हर्ड इम्‍युनिटी के लिए तैयार होगा और वायरस से लड पाएगा। इन सारे प्रबुद्ध नागरिकों ने आम लोगों से अपील की है कि वे आगे आए और जीवन रक्षक टीका लगवाएं। यह सुरक्षि‍त और आसान है।