• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Uri terrorist attack- terrorist plan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (15:22 IST)

उरी आतंकी हमला- 'आतंकियों के पास पश्तो भाषा में था टेरर प्लान'

Uri terrorist attack
जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी कैंप पर आतंकियों के हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर आतंकियों के पास भारी पैमाने पर असलहों के अलावा पूरे मिशन की लिखित योजना के होने की बात सामने आई है।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आतंकियों का मिशन प्लान पश्तो भाषा में लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि पश्तो भाषा में लिखे गए इस प्लान में निहत्थे सैनिक, ऑफिसर्स मेस और मेडिकल यूनिट निशाने पर थे।
 
आतंकियों के पास से मिले नक्शे में कैंप के मेडिकल यूनिट, प्रशासनिक भवन और ऑफिसर्स मेस तक की जानकारी दर्ज होने की बात कही जा रही है। मारे गए सभी आतंकी संगठन सिपाह-ए-साहबा के बताए जा रहे हैं।
 
गौरतलब है कि सेना पर हाल में किए गए घातक हमलों में से एक हमला कल उत्तरी कश्मीर के उरी में सेना के बटालियन मुख्यालय पर बोला गया। हथियारों से लैस आतंकियों द्वारा बोले गए इस हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गए। आतंकी हमले में शामिल चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया। इस हमले से दो साल पहले आतंकियों ने इसी इलाके के मोहरा में ऐसे ही एक हमले को अंजाम दिया था। पांच दिसंबर 2014 को हुए इस हमले में 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
उरी के शहीदों को सलाम, जानिये उनके नाम