शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Upendra Kushwaha
Written By
Last Modified: रविवार, 26 अगस्त 2018 (14:12 IST)

एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं मोदी के मंत्री कुशवाहा, लालू के साथ 'खीर' बनाने की योजना

एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं मोदी के मंत्री कुशवाहा, लालू के साथ 'खीर' बनाने की योजना - Upendra Kushwaha
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा 2019 के चुनाव से पहले एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं। इस बात का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि यादवों के दूध और कुशवाहों के चावल से एक बढ़िया खीर बनाई जा सकती है।
 
कुशवाहा ने अन्य पिछड़ा वर्ग, महा पिछड़ा वर्ग और दलितों के बीच गठबंधन करने की बात करते हुए कहा, 'यहां बहुत बड़ी संख्या में यदुवंशी समाज के लोग जुटे हैं। यदुवंशियों का दूध और कुशवंशियों का चावल मिल जाए तो खीर बनने में देर नहीं। लेकिन खीर बनाने के लिए केवल दूध और चावल ही नहीं, छोटी जाति और दबे कुचले समाज का पंचमेवा भी चाहिए।'
 
उल्लेखनीय है कि कुशवाहा पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे हैं। कुशवाहा की नाराजगी को देखते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने उनसे बिहार के महागठबंधन में शामिल होने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें
डीजल की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बढ़े पेट्रोल के भी दाम