शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt art talent
Written By

आलिया भट्ट और सलमान खान की यह समानता जान कर रह जाएंगे दंग

आलिया भट्ट और सलमान खान की यह समानता जान कर रह जाएंगे दंग - alia bhatt art talent
बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाते हैं। उन्हें उनकी एक्टिंग स्किल्स के कारण ही जाना जाता है। हालांकि सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, कलाकार आजकल हर फील्ड में माहिर होते हैं। कई ऐसे सेलीब्रिटीज़ हैं जो एक्टिंग के अलावा भी कई कलाओं में माहिर हैं। सलमान खान पेंटिंग के लिए जाने जाते हैं, जैकलीन फर्नांडीज़ पियानो और पोल डांस में माहिर हैं। 
 
इनमें एक और नाम आता है यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट का। आलिया भट्ट के फैंस को यह जानकर बहुत खुशी होगी कि उन्हें भी पेंटिंग का बहुत शौक है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कभी ज्यादा बातें नहीं की। लेकिन हाल ही में उनकी मां सोनी राजदान ने अपनी बेटी के इस टैलेंट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आलिया बचपन से ही आर्ट पसंद करती हैं।
 
सलमान खान और आलिया में कम से कम यह तो समानता है कि दोनों ही अपने विचारों को पेंटिंग्स के जरिये कैनवास पर उतारते हैं।  
 
ऐसे में उनकी मां उनका यह टैलेंट सभी को दिखाना चाहा। सोनी राजदान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आलिया की बनाई हुई एक खूबसूरत पेंटिंग को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि आलिया ने अपने किसी आर्ट सब्जेक्ट के लिए यह बनाया था। मुझे लगता है कि उसके पास एक अल्टरनेटिव करियर है अगर वो उसे चुने तो.. 
 
 
सोनी राजदान और आलिया भट्ट की मां-बेटी जोड़ी ने हाल ही में पहली बार साथ में फिल्म 'राज़ी' में स्क्रीन शेयर की। दोनों को साथ में बहुत पसंद किया गया। दोनों ऑफ-स्क्रीन भी एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बांड शेयर करती हैं। 
 
फिलहाल आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र' में लगी हैं। इसके अलावा वे मल्टी-स्टारर कलंक में भी दिखाई देंगी। वे गली बॉय में भी नज़र आएंगी।