उमर खालिद पर हमला करने वाला संदिग्ध CCTV में दिखा
नई दिल्ली। जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर सोमवार को हमला करने वाला संदिग्ध CCTV में कैद हुआ है। इस बीच खबर है कि खालिद पर हमले की जांच पुलिस की स्पेशल सेल करेगी।
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक दिल्ली के वल्लभभाई रोड पर एक सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है। समझा जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने खालिद पर हमला किया है।
गौरतलब है कि हमले के बाद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि हमलावर ने उमर को पहले धक्का दिया फिर गोली चला दी और हवाई फायर करते हुए वह भाग गया।