• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. उद्धव के मंत्रियों के नाम तय, छक्के से होगी शुरुआत
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (17:20 IST)

उद्धव के मंत्रियों के नाम तय, छक्के से होगी शुरुआत

Uddhav Thackeray | उद्धव के मंत्रियों के नाम तय, छक्के से होगी शुरुआत
मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की गुरुवार शाम महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के रूप में ताजपोशी होने जा रही है। उद्धव के साथ 6 और विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे के साथ शपथ लेने वालों में शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस के बाला साहेब थोराट, नितिन राउत शामिल हैं।

ऐसी अटकलें हैं कि एनसीपी से बागी होकर भाजपा का साथ देने वाले अजित पवार को अगले विस्तार में कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। उन्हें उद्धव का डिप्टी बनाया जा सकता है।

इस बीच, शपथ से पहले तीनों दलों ने साझा न्यूनतम कार्यक्रम भी जारी किया है, जिसमें धर्मनिरपेक्षता की बात कही गई है। कहा गया है कि राज्य में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्‍स और‍ निफ्टी चढ़े