• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्‍स और‍ निफ्टी चढ़े
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (17:44 IST)

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्‍स और‍ निफ्टी चढ़े

Bombay Stock Exchange | शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्‍स और‍ निफ्टी चढ़े
मुंबई। वैश्विक स्तर पर रही चौतरफा गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर मासिक वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान और बैंकिंग, टेलीकॉम, धातु जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई का सेंसेक्स 109.56 अंक चढ़कर अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड स्तर 41130.17 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 53.60 अंक चढ़कर 12154.30 अंक के अब तक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। लिवाली के बल पर बीएसई का मिडकैप 0.97 प्रतिशत बढ़कर 15060.54 अंक पर और स्मॉलकैप 0.45 प्रतिशत चढ़कर 13497.36 अंक पर रहा।

शेयर बाजार के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपए बाजार पूंजीकरण वाली पहली कंपनी भी बन गई है।

बीएसई में ऑटो समूह में 0.22 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे। इसमें टेलीकॉम 3.49 प्रतिशत, धातु 2.15 प्रतिशत, रियलटी 1.11 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.32 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2680 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1283 बढ़त में और 1201 गिरावट में रहे, जबकि 196 में कोई बदलाव नहीं हुआ।