रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. EPFO पर मिली बड़ी सुविधा, खुद बना सकेंगे अपना UAN
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 नवंबर 2019 (08:19 IST)

EPFO पर मिली बड़ी सुविधा, खुद बना सकेंगे अपना UAN

Uan For EPFO | EPFO पर मिली बड़ी सुविधा, खुद बना सकेंगे अपना UAN
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शुक्रवार को औपचारिक क्षेत्र के कामगारों को अब सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) सृजित करने के लिए ऑनलाइन सुविधा पेश की। इससे कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन तरीके से यूएएन प्राप्त कर सकेंगे।
 
अभी कर्मचारियों को यूएएन के लिए नियोक्ताओं के जरिए आवेदन करना होता है। अब ईपीएफओ की वेबसाइट से इसे खुद ही बनाया जा सकता है। इसके अलावा ईपीएफओ ने 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए पेंशन भुगतान आदेश जैसे पेंशन संबंधित अन्य दस्तावेज डिजिलॉकर में डाउनलोड करने की भी सुविधा शुरू की है।
 
श्रममंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के 67वें स्थापना दिवस पर यहां इन दोनों सुविधाओं की शुरुआत की। उन्होंने ई-निरीक्षण की भी शुरुआत की।
ये भी पढ़ें
अयोध्या फैसले से पहले अलर्ट पर MP पुलिस, अफसरों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक