शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UAE President has awarded PM Narendra Modi with the Zayed Medal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (13:54 IST)

पीएम मोदी के प्रयासों से खुश हुआ UAE, जायेद मेडल से किया सम्मानित

पीएम मोदी के प्रयासों से खुश हुआ UAE, जायेद मेडल से किया सम्मानित - UAE President has awarded PM Narendra Modi with the Zayed Medal
अबु धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई आर्म्ड फोर्स के डेप्युटी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद ने ट्वीट करके बताया कि यूएई के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को जायेद मेडल से सम्मानित किया है।

मोहम्मद बिना जायेद ने ट्विटर पर इस जानकारी को शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक व व्यापक रणनीतिक संबंध हैं, प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से इन संबंधों को बढ़ावा मिला है। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने उन्हें ज़ायेद मेडल प्रदान किया है।'
 


पीएम मोदी को इसी साल फरवरी में दक्षिण कोरिया के सियोल शांति पुरस्कार से भी नवाजा गया था। मोदी यह पुरस्कार पाने वाले 14वें व्यक्ति थे। इसके अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए मोदी को इसी साल संयुक्त राष्ट्र का चैम्पियन ऑफ द अर्थ अवॉर्ड दिया गया था।
 
ये भी पढ़ें
स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- किसी और जगह से पर्चा भरना अमेठी का अपमान