• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Toll on Delhi merut express way
Written By
Last Modified: रविवार, 19 दिसंबर 2021 (12:29 IST)

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लगेगा टोल, जानिए कार से सफर करने पर लगेंगे कितने रुपए...

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लगेगा टोल, जानिए कार से सफर करने पर लगेंगे कितने रुपए... - Toll on Delhi merut express way
नई दिल्ली। दिल्ली एक्सप्रेसवे से दिल्ली से मेरठ का सफर अब अब आपको महंगा पड़ेगा। 21 दिसंबर से टोल प्लाजा पर शुल्क देने के बाद ही आप आगे का सफर कर पाएंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल दरों पर मुहर लगा दी है। इस एक्सप्रेसवे पर बने टोल का ट्रायल हो चुका है, जो यह पूरी तरह से फास्टैग संचालित होगा।
 
मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपए देने होंगे। इसके अलावा इंदिरापुरम तक 95 रुपए, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपए, डासना तक 60 रुपए, रसूलपुर तक 45 रुपए और भोजपुर तक 20 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपए शुल्क देना होगा। इसके साथ ही बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक 470 रुपए टोल देना होगा। 
 
मेरठ से दिल्ली तक का अधिकतम टोल 900 रुपए रखा गया है। इसके अलावा कार से रसूलपुर सीकर रोड से दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक 95 रुपए, इंदिरापुरम तक 50 रुपए, डूडाहेड़ा तक 30 रुपए, डासना तक 15 रुपए, भोजपुर तक 25 और मेरठ तक 45 रुपए टोल देना होगा। 
 
यदि आप यूपी गेट से डासना तक NH-9 से सफर करते हैं तो आपको टोल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। टोल केवल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों से लिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
फिलीपीन में तूफान से मरने वालों की संख्या 100 के करीब पहुंची