• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Thaawarchand Gehlot resigns from Rajya Sabha membership
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जुलाई 2021 (16:30 IST)

कर्नाटक के मनोनीत राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

कर्नाटक के मनोनीत राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा - Thaawarchand Gehlot resigns from Rajya Sabha membership
नई दिल्ली। कर्नाटक के राज्‍यपाल के रूप में नवनियुक्त थावरचंद गहलोत ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि गहलोत ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भेंटकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।

उपराष्ट्रपति सचिवालय के ट्वीट के अनुसार, कर्नाटक के नव नियुक्त राज्यपाल थावरचंद गहलोत जी ने आज उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से भेंट कर उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से अपना त्याग पत्र सौंपा। इसमें कहा गया है कि सभापति ने उनका त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है।

गौरतलब है कि गहलोत को मंगलवार को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वे उच्च सदन के नेता भी थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
'हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या'