• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terror funding : NIA raids from Delhi to Kashmir
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 3 जून 2017 (10:14 IST)

टेरर फंडिंग : एनआईए सख्त, दिल्ली से कश्मीर तक कसा अलगाववादियों पर शिकंजा

Terror funding
नई दिल्ली। एनआईए ने शनिवार को कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण के संबंध में घाटी में 14 और दिल्ली में आठ स्थानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी घाटी में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले फंड के सिलसिले में हुई।
 
अलगाववादी नेता नईम अहमद के घर पर भी एनआईए ने छापा पड़ा है। उन्होंने स्टिंग में पाकिस्तान से पैसे लेने की बात कबूली थी। जिसके बाद उन्हें हुर्रियत से निकाल दिया गया था। एनआईए ने इसी सप्ताह कुछ अलगाववादी नेताओं को दिल्ली बुलाकार इस संबंध में पूछताछ की थी। ये छापे उसी की अगली कड़ी है।

दिल्ली में चांदनी चौक तथा बल्लीमरान इलाकों में कुछ हवाला कारोबारियों के आवास और दफ्तरों पर भी इस सिलसिले में छापे मारे गए।
 
कश्मीर घाटी में आतंक और हिंसा फैलाने के लिए अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से विभिन्न माध्यमों से धन मिलने की जानकारी मिलने के बाद एनआईए इसकी जांच में जुटी हुई है।
 
एनआईए जम्मू कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों में लश्कर-ए-तैयबा के अध्यक्ष हाफिज सईद और कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की भूमिका की भी जांच कर रही है। 

 
ये भी पढ़ें
पति नहीं बना रहा था दाढ़ी, पत्नी ने डाल दिया खौलता पानी...