सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terror attack on hospital in Jammu
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (13:56 IST)

जम्मू में अस्पताल पर आतंकी हमला, RSS नेता को बनाया निशाना

जम्मू में अस्पताल पर आतंकी हमला, RSS नेता को बनाया निशाना - Terror attack on hospital in Jammu
जम्मू। जम्मू के किश्तवाड़ में एक अस्पताल में RSS नेता को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय यह हमला हुआ उस समय RSS के नेता चंद्रकांत शर्मा अस्पताल में मौजूद थे। बताया जाता है कि हमला उन पर ही किया गया था। इस हमले में शर्मा के पीएसओ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शर्मा समेत दो लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति अस्पताल में बंदूक लेकर घुसा और उसने आरएसएस नेता और उनके सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी। इस घटना के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें
प्रवीण कक्कड़ बोले, आयकर छापों में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला