• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. TDP MP offered Kidney to Sushma
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 19 नवंबर 2016 (14:23 IST)

तेदेपा सांसद ने की सुषमा को किडनी देने की पेशकश

तेदेपा सांसद ने की सुषमा को किडनी देने की पेशकश - TDP MP offered Kidney to Sushma
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद संबाशिव राव ने शनिवार को अपनी किडनी देने की पेशकश की।
 
तेदेपा सूत्रों के मुताबिक राव ने श्रीमती स्वराज को एक पत्र लिखकर कहा कि मुझे आपके स्वास्थ्य और किडनी के काम नहीं करने के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ, अगर किडनी प्रत्यारोपण के लिए आप मेरी किड़नी लेने की कृपा करेंगी तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
 
श्रीमती स्वराज का स्वास्थ्य खराब होने और उनके किडनी के काम नहीं करने के कारण उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनका पहले ही आवश्यक चिकित्सा परीक्षण किया जा चुका है।   
 
पूर्व में कांग्रेस से जुड़े रहे राव अभी आंध्रप्रदेश में नारासारावपेट सीट से तेदेपा के सांसद हैं। वह कांग्रेस पार्टी से 1982 में पहली बार राज्यसभा के सांसद बने थे। वे अपनी खुशमिजाजी और दलगत भावना से ऊपर  उठकर काम करने के लिए जाने जाते हैं। 
 
इससे पूर्व इसी सप्ताह श्रीमती स्वराज ने ट्‍वीट कर कहा था कि किडनी काम नहीं करने के कारण मैं एम्स में भर्ती हूं। मैं डायलिसिस पर हूं। किडनी प्रत्यारोपण के लिए परीक्षण चल रहा है। भगवान कृष्ण मुझ पर कृपा करेंगे। उन्होंने एक अन्य ट्‍वीट में कहा कि प्रत्यारोपण के लिए कुछ मित्रों ने अपनी किडनी देने की पेशकश की है। उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
गाजीपुर में बैंक से एक लाख के सिक्के चोरी