शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. tauktae cyclone kills 45 in gujrat
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 मई 2021 (15:38 IST)

गुजरात में ताउते से तबाही, 12 जिलों में 45 की मौत

गुजरात में ताउते से तबाही, 12 जिलों में 45 की मौत - tauktae cyclone kills 45 in gujrat
अहमदाबाद। गुजरात के 12 जिलों में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण करीब 45 लोगों को मौत हो गई। पीएम मोदी ने तूफान से प्रभावित गुजरात का हवाई सर्वेक्षण किया।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चक्रवात से सबसे बुरी तरह प्रभावित सौराष्ट्र क्षेत्र में 15 लोगों की मौत हो गई। यह तूफान सोमवार रात को अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में राज्य के तट से गुजरा और देर रात डेढ़ बजे के आस-पास इसने राज्य में दस्तक दी।

राज्य आपदा अभियान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि भावनगर और गिर सोमनाथ तटीय जिलों में आठ-आठ लोगों की मौत हुई।

अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में पांच, खेड़ा में दो, आनंद, वडोदरा, सूरत, वलसाड, राजकोट, नवसारी और पंचमहल जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

उन्होंने बताया कि 24 लोगों की मौत तूफान के दौरान दीवारें गिरने की वजह से हुई, वहीं छह लोगों की मौत उनपर पेड़ गिरने से हुई। पांच-पांच लोगों की मौत घर ढहने और करंट लगने से, चार लोगों की मौत छत ढहने से और एक व्यक्ति की मौत टावर गिरने की वजह से हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया