• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj, Presidential Candidate
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जून 2017 (23:19 IST)

सुषमा स्वराज ने इन खबरों को बताया अफवाह...

Sushma Swaraj
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके राष्ट्रपति पद की दौड़ में होने की खबरों को 'अफवाह' करार दिया है। यहां पत्रकारों के इस सवाल पर कि क्या उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा रहा है। स्वराज ने कहा कि यह अफवाह है और इस तरह की बातें चलती रहती हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी यह आंतरिक मामला हैं और वे अभी विदेश मंत्री हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि स्वराज राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाई जा सकती हैं, क्योंकि कुछ विपक्षी दल भी उनके नाम पर आसानी से सहमत हो सकते हैं। 
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और इस पद के लिए 17 जुलाई को मतदान होने की अधिसूचना जारी की गई है। (वार्ता)