बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. surendra mohan pathak
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (18:10 IST)

मिर्जापुर-2 ने कैसे लगाया सुरेंद्र मोहन पाठक के उपन्‍यास पर ‘धब्‍बा’, लेखक ने निर्माता को भेजा कानूनी नोटि‍स

मिर्जापुर-2 ने कैसे लगाया सुरेंद्र मोहन पाठक के उपन्‍यास पर ‘धब्‍बा’, लेखक ने निर्माता को भेजा कानूनी नोटि‍स - surendra mohan pathak
सुरेंद्र मोहन पाठक अपने जमाने के जानेमाने उपन्‍यास लेखक हैं। वे हिंदी अपराध कथाओं पर किताबें लि‍खते रहे हैं। लेकिन इस बार वे मिर्जापुर सीरीज के सीजन-2 को लेकर चर्चा में हैं।

उन्‍होंने मिर्जापुर के निर्माता के खि‍लाफ कानूनी कार्रवाई के लिए नोटि‍स जारी किया है। इस नोटि‍स के साथ उन्‍होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

दरअसल, अभि‍नेता कुलभूषण खरबंदा जिन्‍होंने मिर्जापुर में सत्‍यानंद त्रि‍पाठी का किरदार निभाया है को सुरेंद्र मोहन पाठक का एक उपन्‍यास ‘धब्‍बा’ पढ़ते हुए दिखाया गया है।

लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक का आरोप है कि उपन्‍यास को दिखाते हुए तो पंक्‍तियां पढ़ी गई वे अश्‍लील हैं और उनके इस नॉवेल में वे है ही नहीं।

उनका आरोप है कि इससे उनकी लेखकीय छवि और उपन्‍यास की छवि‍ खराब हुई है। उन्‍होंने कहा कि उपन्‍यास पढ़ते हुए जो वॉयस ओवर किया गया है, उसका उपन्यास में लिखी बातों से कोई लेना-देना नहीं है।

सुरेंद्र मोहन पाठक अपने ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में दावा किया, श्रृंखला में चरित्र को 'धब्बा' पढ़ते हुए जो दिखाया गया उसका मूल टेक्‍स्‍ट से कोई लेना-देना नहीं है

उन्होंने लिखा, इसके विपरीत जो पढ़ा जा रहा है वह काफी अश्लील है, जबकि लेखक ऐसा लिखने के बारे में सोच भी नहीं सकता, लेकिन इस प्रक्रिया में दिखाया गया है कि इसे मेरे उपन्यास 'धब्बा' से पढ़ा जा रहा है जो गलत चित्रण है

पाठक ने आरोप लगाए कि ऐसा गलत चित्रण मेरे पांच दशक से अधिक की छवि को 'खराब करने का प्रयास' है। उन्होंने कहा कि लेखकों ने उन्हें फोन कर वादा किया है कि शो से वॉयस ओवर को हटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
होंडा ने लांच किया CR-V का स्पेशल एडिशन, ये हैं फीचर्स