टीएमसी नेताओं ने ली घूस, स्टिंग से हुआ खुलासा...
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले एक सनसनीखेज खुलासे में दावा किया गया कि तीन मंत्रियों, कुछ सांसदों और विधायकों ने कथित तौर पर एक फर्जी आयात-निर्यात कंपनी से घूस ली। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए इस वीडियो टेप को 'छेड़छाड़ किया गया' करार दिया।
समाचार पोर्टल नारद न्यूज ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से मात्र एक महीने पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस स्टिंग ऑपरेशन का टेप जारी किया और दावा किया कि उसने यह पिछले दो वर्षों के दौरान किया।
टेप में कथित तौर पर मंत्रियों और विधायकों को एक नकली कंपनी 'इंपेक्स कंसल्टेंसी' के लिए लॉबिंग करने जैसा पक्ष लेने के बदले नकदी स्वीकार करते हुए दिखाया गया है। पोर्टल के एक पत्रकार ने उन लोगों से मदद लेने के लिए खुद को कंपनी के एक प्रतिनिधि के तौर पर पेश किया।
तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी ने वीडियो देखा है। उन्होंने इस वीडियो को पार्टी के खिलाफ एक 'दुष्प्रचार' करार दिया। उन्होंने पोर्टल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की चेतावनी भी दी।
ब्रायन ने कहा, 'हम पूरी तरह से पारदर्शी हैं। (मुख्यमंत्री) ममतादी की साख बेदाग है। बंगाल के लोग जानते हैं। हम अब चुनाव में व्यस्त हैं।'