बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonali Phogat Murder Case CBI will investigate
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (12:14 IST)

क्या सामने आएगा सोनाली फोगाट की हत्या का सच? अब सीबीआई करेगी जांच

Sonali Phogat Murder Case
सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर केस को अब सीबीआई (CBI) को सौंपने का फैसला किया है। पिछले दिनों गोवा में टिकटॉक स्टार और बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी।

आपको बता दें कि इस सोनाली की मौत के बाद उनकी बेटी यशोधरा फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सीबीआई जाचं की मांग की थी। खबर है कि अपील को गंभीरता से लेते हुए गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर केस का मामला अब सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।

बता दें कि गोवा के एक रेस्टोरेंट में 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। उन्हें रेस्टोरेंट से अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अभी तक इस मामले में गोवा पुलिस (Goa Police) ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (Sonali PA Sudhir Sangwan) और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है।