अमेठी की 'लापता' सांसद स्मृति ईरानी ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
नई दिल्ली। आल इंडिया महिला कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया है कि 'अमेठी ढूंढ रहा अपनी लापता सांसद'। इसके साथ एक पोस्टर भी है, जिसका शीर्षक है- 'लापता सांसद से सवाल'।
जवाब में केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने लिखा- आपको मुझसे इतनी मोहब्बत थी ये पता नहीं था... चलें अब कुछ आपको भी हिसाब दिया जाए। 8 महीने 10 बार 14 दिन का हिसाब है मेरे पास... लेकिन ये बताएं सोनिया जी कितनी बार गईं इस दौरान अपने क्षेत्र में?
इस ट्वीट के बाद जहां स्मृति के समर्थन में लोगों ने ट्वीट किए, वहीं कुछ ने विरोध भी किया। True Indian नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- भारत में पाप धोने के दो ही तरीके हैं। 1. गंगा में स्नान और 2 भाजपा में छलांग। वहीं नवनीत ने लिखा- बैंक एकाउंट भरने हैं और घोटाले करने हैं तो कांग्रेस में चलेंगे।
क्या लिखा है पोस्टर में : अमेठी से सांसद बनने के बाद (सालभर में 2 दिन) महज कुछ घंटों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली सांसद अमेठी स्मृति ईरानी जी आज कोरोना महामारी के दर्द अमेठी की समस्त जनता भयभीत और त्रस्त है। हम यह नहीं कहते कि आप गायब हैं...
हमने आपको ट्विटर के माध्यम से अंताक्षरी खेलते देखा है। लेकिन, अमेठी सांसद होने के नाते आज इस विपरीत समय में अमेठी की मासूम जनता अपनी आवश्यकताओं और परेशानियों के लिए आपको ढूंढ रही है। अंत में लिखा है कि क्या आप अमेठी में सिर्फ कंधा ही देने आएंगी?