गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Siddaramaiah and DK Shivakumar will work together for the people of Karnataka
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2023 (15:19 IST)

कर्नाटक की जनता के ‍लिए मिलकर काम करेंगे सिद्धारमैया और शिवकुमार

कर्नाटक की जनता के ‍लिए मिलकर काम करेंगे सिद्धारमैया और शिवकुमार - Siddaramaiah and DK Shivakumar will work together for the people of Karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को राज्य की जनता के कल्याण के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। कांग्रेस ने आज घोषणा की कि सिद्धारमैया राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे और शिवकुमार उप मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालेंगे।

सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, कन्नडिगा लोगों के हितों की रक्षा के लिए हम हमेशा मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी जनहितैषी, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने और सभी गारंटी को पूरा करने के लिए परिवार की तरह काम करेगी।

उन्होंने एक तस्वीर भी जारी की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उनका और शिवकुमार का हाथ एकसाथ उठाकर एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने भी इसी तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारी जनता का कल्याण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और हम इसे सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हैं। दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी पिछले कुछ दिन से चल रही थी जिसका आज पटाक्षेप हो गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
बंगाल में रिलीज होगी The Kerala Story, सुप्रीम कोर्ट का ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका, फिल्‍म से हटाया बैन