• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP leader K Sudhakar on Siddarmaiah
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2023 (12:42 IST)

भाजपा नेता का दावा, सिद्धारमैया ने किया था कुमारस्वामी सरकार को गिराने का वादा

भाजपा नेता का दावा, सिद्धारमैया ने किया था कुमारस्वामी सरकार को गिराने का वादा - BJP leader K Sudhakar on Siddarmaiah
BJP leader K Sudhakar on Siddarmaiah : कर्नाटक की निवर्तमान भाजपा सरकार में मंत्री के. सुधाकर ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से सवाल किया कि क्या 2019 में गठबंधन सरकार के राज्य की सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने के कदम में उनकी कोई ‘गुप्त या स्पष्ट’ भूमिका नहीं थी। मीडिया खबरों के अनुसार, सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
सुधाकर ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि सिद्धारमैया ने विधायकों को आश्वासन दिया था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद वह तत्कालीन एच डी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार को एक भी दिन टिकने नहीं देंगे।
 
सुधाकर पहले कांग्रेस में थे। कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले 17 विधायकों में वह खुद भी शामिल थे। इस वजह से गठबंधन सरकार गिर गयी थी और भाजपा के सत्ता में आने का रास्ता साफ हुआ था।
 
सुधाकर ने दावा किया कि 2018 में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के दौरान जब कांग्रेस विधायक अपनी चिंताओं के साथ समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धारमैया के पास गए तो उन्होंने असमर्थता जाहिर करते हुए कहा था कि सरकार में उनकी बिल्कुल नहीं चलती और स्वयं उनके क्षेत्र में भी काम रुके हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया ने विधायकों को आश्वासन दिया था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद वह तत्कालीन एच डी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार को एक भी दिन नहीं टिकने देंगे।
 
भाजपा में शामिल होने के बाद सुधाकर ने पार्टी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की। वह भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने। हालांकि, विधानसभा चुनाव में उन्हें चिकबल्लापुर सीट पर हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मंजूर, जानें कैसे मिलेंगे 8-10 हजार रुपए महीना