• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivraj Singh Chauhan's statement on Jharkhand
Last Modified: रांची , शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (00:43 IST)

Jharkhand Election : शिवराज सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, बोले- झारखंड में भारी भ्रष्टाचार, बिना पैसे के कुछ नहीं होता

Shivraj Singh Chauhan
Jharkhand government is target of Shivraj : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को झारखंड की झामुमो नीत गठबंधन सरकार पर विभिन्न योजनाओं के लिए राज्य को भेजे गए केंद्रीय धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि मनरेगा के लिए मिले धन के उपयोग की जांच शुरू की जाएगी। सिंह ने कहा, झारखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है, बिना पैसे के यहां कुछ नहीं चलता।
 
केंद्रीय कृषि मंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार पर सीधा हमला करते हुए उसे पेपर लीक सरकार करार दिया और उस पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। लातेहार में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, झारखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है, बिना पैसे के यहां कुछ नहीं चलता। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने विभिन्न योजनाओं के लिए आए केंद्रीय धन का जमकर दुरुपयोग किया। हम मनरेगा में अनियमितताओं की गहन जांच शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा कि लोग झामुमो नीत गठबंधन को उसके कुशासन के लिए कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से इस वर्ष के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा के चुनावों में इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करने का आग्रह किया। चौहान ने कहा, आबकारी पुलिस भर्ती अभियान के दौरान कुव्यवस्था के कारण 16 युवकों की मौत हो गई। हेमंत सोरेन सरकार के अत्याचार, आतंक और कुशासन के कारण लोग लगातार भय में जी रहे हैं।
उन्होंने कहा, पूरा देश देख रहा है कि कैसे झामुमो झारखंड के युवाओं को सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर उनकी सांसें छीन रही है। सत्ता के मद में अंधी हो चुकी सरकार को युवाओं का दर्द, उनकी बेबसी नहीं दिख रही। उन्होंने वादा किया कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो वह ‘सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत लोगों को मुफ्त सौर ऊर्जा उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा झामुमो नीत सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ की तुलना में महिलाओं को मिलने वाला मासिक मानदेय दोगुना कर 2000 रुपए प्रति माह किया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Haryana Elections : पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा बोले- कांग्रेस को मिलेगा प्रचंड बहुमत, मुख्यमंत्री पद को लेकर आलाकमान का फैसला होगा मंजूर