साईं भक्तों को मोबाइल एप में मिली बड़ी सुविधा, शिर्डी के दर्शन-आरती के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
शिर्डी। साईंबाबा के भक्तों को नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट शिर्डी एप में अब तीन नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इनके जरिए भक्त साईंबाबा के दर्शन, आरती और रूम की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।
इसके साथ ही अब कन्फर्म रेल टिकट के साथ साईं दर्शन का पास भी मिलेगा। रोज 1000 पास जारी किए जाएंगे। साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट शिर्डी साईं भक्तों को नई सेवाएं देते रहता है।