• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Seventy terrorists-separatist leaders shifted from Kashmir jail to Agra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 (00:46 IST)

अनुच्छेद 370 : 70 आतंकियों को कश्मीर से आगरा शिफ्ट किया गया

Section 370
श्रीनगर/आगरा। अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस बीच खबर आ रही है कि 70 आतंकवादियों और अलगाववादियों को आगरा शिफ्ट किया गया है। इन लोगों को वायुसेना के विशेष विमान से आगरा लाया गया।
 
इस बीच प्रशासन ने कहा है कि कश्मीर में स्कूल और कॉलेज 10 अगस्त तक बंद रहेंगे। धारा 144 भी अगले आदेशों तक लागू रहेगी।
 
सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस समूह में शामिल अलगाववादी पथराव संबंधी घटनाओं में शामिल रहे हैं और उनका इतिहास गड़बड़ी पैदा करने का रहा है।
 
उन्होंने साथ ही बताया कि वे कश्मीर घाटी में अलगाववादी समूहों के कथित सक्रिय सदस्य रहे हैं। इन्हें वायुसेना के एक विशेष विमान से उत्तरप्रदेश ले जाया गया और आगरा के केंद्रीय कारागार में बंद कर दिया गया। बंदियों को लाते समय गाड़ियों की खिड़कियों को भी सुरक्षा के लिहाज से ढंक कर रखा गया था। जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (एजेंसियां)