बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Security forces kill 1 terrorist in Kulgam, encounter continues
Last Updated : शनिवार, 20 जून 2020 (19:09 IST)

कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

Terrorist encounter
जम्मू। कश्मीर वादी के कुलगाम के लखड़ीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी को मार गिराया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। पूर्व की तरह सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करने से पहले आतंकियों से समर्पण करने की बात कही, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना जारी रखा। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और एक आतंकी को ढेर कर दिया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें
चीन से टकराव के बीच रूस के 3 दिवसीय दौरे पर जाएंगे राजनाथ सिंह, विजय दिवस परेड में लेंगे हिस्सा