• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI reduces NEFT and RTGS charges
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (14:43 IST)

ऑनलाइन बैंकिंग पर बड़ा तोहफा, एसबीआई ने घटाए एनईएफटी चार्जेस

ऑनलाइन बैंकिंग पर बड़ा तोहफा, एसबीआई ने घटाए एनईएफटी चार्जेस - SBI reduces NEFT and RTGS charges
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए एनईएफटी और आरटीजीएस के चार्जेस कम करने का फैसला किया है। बैंक ने यह कदम ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा देने की योजना के तहत उठाया है। 
 
बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एनईएफटी और आरटीजीएस के चार्जेस में 75 फीसदी तक की बड़ी कटौती की है। यह कटौती 15 जुलाई से लागू हो जाएगी।
 
एसबीआई फिलहाल 10 हजार रुपए की एनईएफटी पर ग्राहकों से 2 रुपए वसूलता है। लेकिन अब कटौती के बाद चार्जेस घटकर 1 रुपए पर आ जाएंगे। हालांकि, इस पर 18 फीसदी जीएसटी वसूल किया जाएगा।
 
बैंक ने बुधवार को 1000 रुपए तक आईएमपीएस पर शुल्क खत्म कर दिया था। पहले बैंक 1000 रुपए तक के आईएमपीएस ट्रांजैक्शन पर सर्विस टैक्स के साथ 5 रुपए का चार्ज वसूलता था।
ये भी पढ़ें
भ्रष्टाचार के आरोप में प्रधान आयकर आयुक्त गिरफ्तार