शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sarangi player Ustad Sabri Khan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 2 दिसंबर 2015 (00:37 IST)

सारंगी वादक उस्ताद साबरी खान का निधन

सारंगी वादक उस्ताद साबरी खान का निधन - Sarangi player Ustad Sabri Khan
नई दिल्ली। प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद साबरी खान की सांस की बीमारी के कारण निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे।
 
पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित साबरी खान के बेटे उस्ताद कमाल साबरी ने बताया कि उन्होंने यहां साकेत स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार रात दम तोड़ दिया।
 
कमाल ने बताया, उन्हें सांस लेने की गंभीर तकलीफ थी। ठंड के मौसम के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था। हमने उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्होंने कहा कि साबरी खान को पिछले एक साल से सांस की तकलीफ थी। 
 
संगीतज्ञ के शव को बुधवार को यहां मेहंदिया के कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा। (भाषा)