गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Salary of MLAs will increase in Delhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 मई 2022 (10:25 IST)

दिल्ली में बढ़ेगी विधायकों की सैलरी, अब हो जाएगी 54 हजार से बढ़कर 90 हजार

दिल्ली में बढ़ेगी विधायकों की सैलरी, अब हो जाएगी 54 हजार से बढ़कर 90 हजार - Salary of MLAs will increase in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में विधायकों की सैलरी में अब जल्द ही इजाफा हो सकेगा। पिछले कई सालों से विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लटकता आ रहा था लेकिन अब इस बारे में सहमति बनती नजर आ रही है।
 
सूत्रानुसार विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली विधानसभा में बिल पेश करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अग्रिम मंजूरी मिल गई है। विधायकों की सैलरी से जुड़ा बिल अब दिल्ली विधानसभा में पास किया जाएगा और उसके बाद सैलरी बढ़ोतरी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इसके बाद विधायकों की सैलरी 54 हजार से बढ़कर 90 हजार हो जाएगी।
 
सन् 2015 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों की सैलरी में संशोधन संबंधी यह बिल पास किया गया था। इस बिल के आधार पर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को विधायकों की वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था लेकिन उसके बाद से लगातार यह मामला लटकता आ रहा है।
 
विधानसभा में पास प्रस्ताव के मुताबिक पहले सैलरी में बढ़ोतरी का जो प्रस्ताव भेजा गया था, उस पर केंद्र सहमत नहीं हुआ था। दिल्ली के विधायकों का वेतन भी दूसरे राज्यों की तरह ही होना चाहिए, इस प्रस्ताव पर केंद्र सरकार सहमत नहीं हुई थी।
 
बताया जा रहा है कि केंद्र ने उसके बाद सैलरी बढ़ोतरी को लेकर जो सुझाव दिए थे, उसके आधार पर अब सैलरी में बढ़ोतरी होने की संभावनाएं बढ़ गई है। केंद्र की ओर से वेतन में मामूली बढ़ोतरी की ही इजाजत दी गई है।
ये भी पढ़ें
जानिए क्या है नागरिकता संशोधन अधिनियम, पश्चिम बंगाल जाते ही अमित शाह को क्यों याद आया CAA?